Abul kalam azad in hindi. मौलाना अबुल कलाम आजाद पर निबंध 2023-01-03

Abul kalam azad in hindi Rating: 8,6/10 1153 reviews

अबुल कलाम आजाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे। वे भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल में सेवा देने वाले पहले मुस्लिम मंत्री थे।

अबुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवम्बर 1888 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे एक मुस्लिम परिवार में जन्मे थे और अपने जीवन काफी से बच्चों के साथ रहते थे। वे अपने जीवन काफी जल्दी ही स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए और स्वतंत्रता सेनानी बन गए।

अबुल कलाम आजाद ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण

अबुल कलाम आज़ाद

abul kalam azad in hindi

कलाम ने बड़े होकर बंगाली और उर्दू भाषा सीखी. ये आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बने तथा शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र का आगामी दस वर्ष तक मार्गदर्शन किया. A — वह लेखक, पत्रकार, कवि, दार्शनिक और धर्म के विद्वान् थे! मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का विवाह बड़ी छोटी सी उम्र में हो गया, उनकी धर्म पत्नी का नाम ज़ुलैख़ा बेगम था, उम्र बढ़ने के साथ साथ मौलाना और परिपक्व होते गए, उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन अपने काम और लक्ष्य से उनका ध्यान कभी भटका नहीं! Translation of "Abul Kalam Azad" into Hindi मौलाना अबुल कलाम आज़ाद is the translation of "Abul Kalam Azad" into Hindi. A — वह एक परोपकारी इन्सान व् स्पष्ट वक्ता थे, सादगी पसंद व्यक्तित्व उनकी खासियत थी, लोग उनको सुनते सुनते मंत्रमुग्ध हो जाते थे! ADVERTISEMENTS: मौलाना अबुल कलाम आजाद पर निबंध Essay on Maulana Abul Kalam Azad in Hindi 1. भारतीय शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में इन्होने संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी तथा ललितकला अकादमी का गठन किया. मौलाना आजाद मृत्यु Maulana Azad Death 22 फ़रवरी 1958 ह्रदयाघात के चलते दिल्ली में मौलाना आजाद का देहावसान हो गया था. इनके पिता का नाम मौलाना खैरूद्दीन था वे अरबी के विद्वान थे और माता मदीना के मुफ़्ती की बेटी थी.

Next

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जीवनी

abul kalam azad in hindi

भारत — पाकिस्तान के बंटवारे के बाद मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भारत देश के प्रथम शिक्षा मंत्री बने, उस काल में जितने भी शिक्षा संस्थान भारत में बने, जो भी Educational Revlution आया, उसमें मौलाना का बहुत बड़ा योगदान रहा था! राष्ट्रीय एकता, धार्मिक सहिष्णुता और देशप्रेम का आदर्श प्रस्तुत करके यह यशस्वी और साहसी, साहित्यकार, पत्रकार और उच्चकोटि का राजनेता, 22 फ़रवरी 1958 को स्वर्ग सिधार गये. राजनीतिक जीवन Political career of Abul Kalam Azad 1902 में ही कलकत्ता से ही एक साहित्यिक पत्रिका लिसानुस सिदक निकाली. दो वर्ष बाद अमृतसर चले गये और वहां वकील के संपादक नियुक्त हुए. Quote 18: किसी भी मिशन की सफलता के लिए, रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं। English: For success of any mission, it is necessary to have creative leadership. Q — मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के माता पिता का परिचय? इन्हें शायरी और गद्य लेखन का शौक था. चौरी चौरा घटना के बाद गांधीजी ने नॉन कॉपरेशन मूवमेंट वापिस ले लिया, इस कारण खिलाफत मूवमेंट के सूत्रधार अली ब्रदर्स काफी गुस्सा हुए, लेकिन अबुल कलाम ने गांधीजी का साथ नहीं छोड़ा! आधुनिक भारत की शिक्षा प्रणाली का जनक आजाद को कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन वह अप्रैल 1930 में दांडी मार्च नमक सत्याग्रह हुआ, अंग्रेजों ने लाठियां बरसाई, और इस पूरी घटना को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने अच्छे से फैलाया ताकि, देश की जनता एक जूथ हो सके और मौके की नज़ाकत को समझे! Abul Kalam Azad became the first education minister of independent India.


Next

Maulana Abul Kalam Azad Quotes In Hindi 2022 मौलाना अबुल कलाम के कोट्स और शिक्षा पर 10 अनमोल विचार

abul kalam azad in hindi

. भारत की आजादी के बाद इन्हें भारत का पहला शिक्षा मंत्री भी बनाया गया. अरबी, फ़ारसी अपने पिता से पढ़ी और बाल्य काल से ही असाधारण ज्ञान प्राप्त कर लिया. अगस्त सन 1947 को भारत के स्वतंत्र होने पर इन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया. मौलाना ने शिक्षा,कला,संगीत और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये.

Next

अबुल कलाम आजाद का जीवन परिचय

abul kalam azad in hindi

आगे चल कर उन्होंने वर्ल्ड हिस्ट्री, साइंस, हनाफ़ी, शरीयत, मालिकी शफी, फिलोसोफी, और विज्ञान का ज्ञान अर्जित कर लिया! A — हर साल 11 नवम्बर के दिन भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है, चूँकि इसी दिन मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन पड़ता है! मौलाना ने शिक्षा और संस्कृति को बढावा देने के लिए कई संस्थानों की स्थापना की जिसमे संगीत नाटक अकादमी 1953 ,साहित्य अकादमी 1954 ,ललितकला अकादमी 1954 शामिल हैं. साल 1992 में इन्हें मृत्युपरान्त भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया. Quote 20: जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता, कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। इस दुनिया में, डर की कोई जगह नहीं है। केवल ताकत ताकत का सम्मान करती हैं। English: Unless India stands up to the world, no one will respect us. Please share your comments. खिलाफत आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. Abdul Kalam Quotes Quote 14: शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का। English: Climbing to the top demands strength, whether it is to the top of Mount Everest or to the top of your career.

Next

Best 51: अब्दुल कलाम के अनमोल विचार Abdul Kalam quotes in Hindi

abul kalam azad in hindi

Maulana Abul Kalam Azad was awarded the Bharat Ratna in 1992 for his outstanding contribution to the freedom struggle and education. जिन्होंने पाकिस्तान निर्माण का विरोध भी किया. Quote 13: कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये। English: Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness. राजेंद्रप्रसादकेसाथमिलकरकामकिया। 9 अगस्त 1942 कोमौलानाआज़ादकोकांग्रेसकेअधिकांशनेताओंकेसाथगिरफ्तारकरलियागयाथा।फिरचारसालबाद 1946 मेंउन्हेंरिहाकरदियागया। 1946 मेंमौलानानेकांग्रेसकेभीतरसंविधानसभाचुनावोंकानेतृत्वकियाऔरसाथहीब्रिटिशकैबिनेटमिशनकेसाथबातचीतकीशर्तोंपरचर्चाकी।उन्होंनेधर्मकेआधारपरविभाजनकेविचारकाकड़ाविरोधकियाऔरजबयहविचारपाकिस्तानकोजन्मदेनेकेलिएआगेबढ़ातोउन्हेंबहुतदुखहुआ। 22 फरवरी 1958 कोभारतीयस्वतंत्रतासंग्रामकेअग्रणीनेताओंमेंसेएकमौलानाअबुलकलामआज़ादकानिधनहोगया।राष्ट्रनिर्माणमेंउनकेअमूल्ययोगदानकेलिएमौलानाअबुलकलामआज़ादको 1992 मेंमरणोपरांतभारतकेसर्वोच्चनागरिकसम्मान, 'भारतरत्न' सेसम्मानितकियागयाथा। National Girl Child Day 2022 राष्ट्रीयबालिकादिवस 24 जनवरीकोक्योंमनायाजाताहैजानिए Essay Speech Facts 10 Lines On Maulana Abul Kalam Azad Death Anniversary 2022: Dr. सन 1920 से ये महात्मा गाँधी के सम्पर्क में आये.

Next

मौलाना अबुल कलाम आजाद जीवन परिचय । Abul Kalam Azad Short Biography in Hindi

abul kalam azad in hindi

अबुल कलाम आजाद का जीवन परिचय Abul Kalam Azad Biography In Hindi:मौलाना अबुल कलाम आजाद यह वह नाम है जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी का सहयोग किया. इनका परिवार कट्टर इस्लामिक विचारों से प्रेरित था, जिसका असर कलाम की शुरूआती शिक्षा और पालन पोषण पर भी पड़ा. कलाम ने 14 वर्ष के सभी बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की वकालत भी की. मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा साल 2008 में की गई घोषणा के उपरांत मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती की स्मृति में प्रति वर्ष 11 नवम्बर के दिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस National Educational Day के रूप में मनाया जाता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी Abul Kalam Azad भारतीय नेशनल कोंग्रेस के सब से कम उम्र के प्रेसिडेंट भी बने थे! छोटी सी आयु में नन्हे आज़ाद ने अपनी खुद की लाइब्रेरी तैयार कर ली थी, और पोलिटिकल जनरल में उनके आर्टिकल्स छपने लगे थे! Indian freedom fighter Maulana Azad was the first Education Minister of India. A — केवल 13 वर्ष की आयु में उनका विवाह ज़ुलैख़ा बेगम से कर दिया गया था! इस्लाम के लाहौर अधिवेशन में 15-16 वर्ष के मौलाना ने सधी और संयत भाषा में करीब ढाई घंटे तक भाषण दिया. इस प्रकार के अन्याय पर मौलाना को बहुत गुस्सा आया था! Q — कौनसे उर्दू अख़बार से मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को प्रसिद्धि मिली? और मैं यह कहने का साहस रखता हूं कि पूरे भारत के इतिहास में , इस मुकदमें ने जो महत्व अर्जित किया है , वह इस तथ्य से प्रतिबिंबित होता है कि भारत के महान नेता महात्मा गांधी , पंडित जवाहरलाल नेहरू , मौलाना अबुल कलाम आजाद और सरदार वल्लभभाई पटेल आदि बचाव पक्ष की सफलता और प्रगति में दिलचस्पी लेने के कारण किसी न किसी तरह इस मुकदमे के घेरे में आ गये हैं. Abdul Kalam ke anmol vachan — 21 से 30 Quote 21: इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं। Quote 24: महान शिक्षक ज्ञान, जूनून और करुणा से निर्मित होते हैं। Quote 25: यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा। Quote 26: किसी विद्यार्थी की सबसे ज़रूरी विशेषताओं में से एक है पश्न पूछना। विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये। Quote 27: मैं 18 मिलियन यूथ्स से मिला हूँ, और हर एक यूनीक बनना चाहता हैं। Abdul Kalam message for Youths Quote 28: मेरे लिए, नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज नहीं हैं। Quote 29: राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है। और उनके प्रयास से, कोई राष्ट्र जो कुछ भी चाहता है उसे प्राप्त कर सकता हैं। अब्दुल कलाम के अनमोल वचन Quote 30: जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें, उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये। अब्दुल कलाम के अनमोल विचार — 31 से 40 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सुविचार Quote 31: मेरा विचार है कि छोटी उम्र में आप अधिक आशावादी होते है, और आपमें कल्पनाशीलता भी अधिक होती है, इत्यादि। आपमें पूर्वाग्रह भी कम होता हैं। Quote 32: हम केवल तभी याद किये जायेंगे जब हम हमारी युवा पीढ़ी को एक समृद्ध और सुरक्षित भारत दें, जो आर्थिक समृद्धि और सभ्यता की विरासत का परिणाम होगा। Quote 33: एक लोकतंत्र में, देश की समग्र समृद्धि, शांति और ख़ुशी के लिए हर एक नागरिक की कुशलता, वैयक्तिकता और ख़ुशी आवश्यक हैं। Quote 34: भविष्य में सफलता के लिए क्रिएटिविटी सबसे ज़रूरी है, और प्राइमरी एजुकेशन वो समय है जब टीचर्स उस स्तर पर बच्चों में क्रिएटिविटी ला सकते हैं। APJ Abdul Kalam motivational quotes Quote 35: निपुणता एक सतत प्रक्रिया है कोई दुर्घटना नहीं। Dr.

Next

All writings of Abul Kalam Azad

abul kalam azad in hindi

अबुल कलाम आजाद का जीवन परिचय Abul Kalam Azad Biography In Hindi जीवन परिचय बिंदु मौलाना आजाद जीवन परिचय पूर्ण नाम अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन जन्मतिथि 11 नवम्बर 1888 जन्म की जगह मक्का, सऊदी अरब पिताजी का नाम मुहम्मद खैरुद्दीन विवाह व पत्नी जुलेखा बेगम देहांत 22 फ़रवरी 1958 पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राष्ट्रीयता भारतीय सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न अबुल कलाम आजाद का शुरूआती जीवन Early life of Abul Kalam Azad इनका जन्म मक्का में हुआ और किशोरावस्था के कई वर्ष मक्का में ही बिताएं. अबुल कलाम के पिता खुद 12 बुक्स लिख चुके थे! Q — रॉलेक्ट एक्ट के विरोध में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की भूमिका? In this world, fear has no place. Q — मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का असल नाम और उपनाम? A — पिता द्वारा पहले उनका नाम मोहिउद्दीन अहमद रखा गया था, आगे चल कर वह मौलाना साहेब और अबुल कलाम आज़ाद के नाम से प्रसिद्ध हुए! आने वाले समय में World War 1 शुरू हो गया, देखते ही देखते Press पर सख्त कानून लागू कर दिए गए, ऐसे में अबुल कलाम के जर्नल्स एक एक कर के BAN कर दिए गये! इन्होने गांधीजी के अबुल कलाम आजाद ने हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए कार्य किया तथा वे अलग मुस्लिम राष्ट्र के सिद्धांत का विरोध करने वाले मुस्लिम नेताओ में से एक थे. वे कुशाग्र बुद्धि के थे. A — उनके पिता एक मशहूर विद्वान् थे, उनका नाम खैरुद्दीन था, तथा उनकी माता का नाम आलिया था, वह अरब मूल की थीं! ज्ञान वर्धन और देश दाज वर्ष 1890 में मौलाना कलकत्ता में परिवार के साथ स्थायी हुए, वहां पर उन्होंने हिंदी, बंगाली, पर्शियन, अंग्रेजी, उर्दू और अरेबिक भाषा में महारत हासिल की! It is an endless journey through knowledge and enlightenment.

Next

मौलाना अबुल कलाम आजाद पर निबंध

abul kalam azad in hindi

If the people remember me as a good teacher, that will be the biggest honour for me. A — 22 फरवरी सन 1958 के दिन उन्होंने देह त्याग किया, उनकी मृत्य पर पूरे देश में शोक की लहेर दौड़ गई! इस शख्सियत के नाम पर भारत में कई स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी संस्थानों के नाम भी रखे गये हैं. Have an aim in life, continuously acquire knowledge, work hard, and have perseverance to realise the great life. A — वर्ष 1919 में असहयोग आंदोलन को संगठित करने में उन्होंने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की व् संग्राम में सक्रिय हिस्सा भी लिया था! भारत सरकार ने साल 1989 से मौलाना आजाद के जन्म दिवस के मौके पर मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन खोला तथा हर साल 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने का निश्चय किया गया. भारत में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की शुरुआत इन्ही के निर्देशन में हुई थी.

Next